मेहमान परिंदों की मौत की संख्या 4921 पहुंची

Monday, Jan 18, 2021 - 11:38 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : मेहमान परिंदों की मौत के साथ-साथ अब स्थानीय पक्षियों की मरने की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 5 दिनों से इनके मौत की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। कौवों और अन्य स्थानीय पक्षियों के मरने का आंकड़ा भी बहुत कम हो गया है। वाइल्ड लाइफ विंग हिमाचल प्रदेश की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि रविवार को 21 विदेशी मेहमान परिंदों की मौत हुई जिनको रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा नियमानुसार डिस्पोजल किया गया। उन्होंने कहा कि संक्रमित क्षेत्र को इन टीमों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि इस फैले संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 21 वे दिन विदेशी मेहमान परिंदों की मौत की संख्या 4921 की पहुंच गई। उधर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव ने बताया कि रविवार को केवल एक कौवा ही मृत पाया गया जिसको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ किया गया।
 

prashant sharma