मेहमान परिंदों की मौत का आंकड़ा 4900

Sunday, Jan 17, 2021 - 12:12 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील के वन्य अभयारण्य क्षेत्र में एविन इनफ्लुएंजा बर्ड फ्लू के मरने से विदेशी मेहमान परिंदों की मौत का आंकड़ा शनिवार को 4900 पहुंच गया। पौंग झील में फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है लेकिन पिछले 4 दिनों से परिंदों की मौत के आंकड़ों में गिरावट आई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन विदेशी मेहमान परिंदे बर्ड फ्लू से मर रहे थे लेकिन पौंगझील में अब स्थिति काफ ी नियंत्रण में आ गई है। पौंग झील के वन्य अभ्यारण क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की वाइल्डलाइफ विंग की रैपिड रेस्पांस की10 टीमें रात दिन कार्यरत्त हैं जो कि निरंतर मृत पक्षियों की खोज उनका संग्रहण और निपटान आदि करने में जुटी हुई है। पौंग झील के संक्रमित क्षेत्र को इन टीमों द्वारा प्रभावी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द झील के किनारे फैले संक्रमण को खत्म किया जा सके। इन टीमों के सदस्यों के सुरक्षा के लिहाज से पूरे उपाय किए जा रहे हैं। वाइल्डलाइफ की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि संक्रमण के 20 वें दिन 26 विदेशी पक्षी पौंगझील के वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के मृत पाए गए जिनको वाइल्डलाइफ विंग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया। वहीं स्थानीय पक्षियों के बर्ड फ्लू से हो रही मौतों के आंकड़ों में भी कमी आई है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि शनिवार को 3 कौवे मृत पाए गए जिनको पशुपालन विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया।
 

prashant sharma