मोहाली में तेज रफ्तार कार ने बुलेट को मारी टक्कर, हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत

Thursday, Dec 15, 2022 - 09:40 PM (IST)

हादसे में छोटे भाई की पत्नी भी गंभीर घायल
परौर (पांजला):
मोहली के सैक्टर-71 में हुए एक सड़क हादसे में हिमाचल के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके छोटे भाई की पत्नी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कर्ण के रूप में हुई है जबकि घायल महिला का नाम अनिता बताया जा रहा है जोकि पीजीआई में भर्ती है। महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। मृतक कर्ण मूल रूप से कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भट्टू का रहने वाला था और मौजूदा समय में चंडीगढ़ के सैक्टर-46 में परिवार सहित रहता था। वह बतौर लैब असिस्टैंट काम करता था। हादसा बुधवार देर रात को पेश आया है। 

जांच अधिकारी एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे में समय जब बुलेट सवार शादी समारोह से वापस अपने घर बलौंगी की तरफ जा रहे थे तो आईवीवाई अस्पताल के पास दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। माैके पर माैजूद लोगाें ने बताया कि लाइट प्वाइंट पर जब तेज रफ्तार कार ने बुलेट को टक्कर मारी तो बुलेट मोटरसाइकिल कई फुट तक हवा में उछलने के बाद कई मीटर घिसटते हुए सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराया। हादसे के बाद आरोपी चालक  कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। कार का नंबर राजस्थान स्थित कोटा का बताया जा रहा है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। मृतक कर्ण अपने पीछे माता-पिता, गर्भवती पत्नी व एक बेटी को छोड़ गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay