गगरेट में अवैध तरीके से चल रहे पुनर्वास केंद्र में पंजाब के युवक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 10:58 PM (IST)

गगरेट (बृज): गगरेट में एक बिल्डिंग में अवैध तरीके से चल रहे पुनर्वास केंद्र में पंजाब के एक युवक की मौत हो गई। युवक को सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन न तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और न ही उसका पोस्टमार्टम हो सका। इस घटना के बाद पुनर्वास केंद्र चलाने वाले भी रफूचक्कर हो गए।

डीएसपी सृष्टि पांडेय ने तत्परता दिखाई और जब पुनर्वास केंद्र पहुंचकर पड़ताल की तो केंद्र के संचालक कोई वैध अनुमति नहीं दिखा पाए जिस पर अब आनन-फानन में पुनर्वास केंद्र बंद करवा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो पिछले कई दिनों से गगरेट में चोरी-छिपे यह केंद्र चलाया जा रहा था। हैरत की बात यह है कि न तो इस बिल्डिंग पर कहीं कोई बोर्ड लगा हुआ था और न ही किसी को इस केंद्र के अंदर जाने की इजाजत थी।

बताया जा रहा है कि पंजाब के कुछ लोग यहां इस केंद्र का संचालन कर रहे थे और पंजाब से ही नशे के आदी युवाओं को नशा छुड़ाने का झांसा देकर इस पुनर्वास केंद्र में लाया जाता था जबकि ये नशा निवारण केंद्र भी नहीं था। इसी बीच यहां रखे गए पंजाब के एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। वह बीएमओ गगरेट से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News