उद्योग में हादसा, टीन शैड का निर्माण कर रहे युवक को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Nov 06, 2019 - 10:41 PM (IST)

टाहलीवाल (ब्यूरो): गौंदपुर जयचंद में एक कंबल बनाने वाले उद्योग में टीन शैड के निर्माण कार्य के दौरान एक युवक की करीब 25 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय (18) पुत्र पुनबासी, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार कुछ दिन पहले ही कंबल बनाने वाले उद्योग में काम करने के लिए आया था।

बुधवार को विजय कुमार उद्योग में बन रहे शैड पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 25 फुट ऊंचे शैड से नीचे फर्श पर गिर गया। कंपनी प्रबंधक व कामगारों ने युवक को घायलावस्था मेें संत बाबा ढांगू वाले चैरीटेबल अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जखेवाल के डाक्टरों ने उसे जिला ऊना अस्पताल भेज दिया। ऊना अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ हरोली रमन चौधरी ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया है। नवनिर्मित शैड के निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से पैर फिसल कर कामगार गिरा है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

Vijay