Himachal: मछली पकड़ने के ''शॉर्टकट'' ने ली 18 वर्षीय युवक की जान...खड्ड में तैरती मिली लाश, मौत की वजह जान कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:34 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मछली पकड़ने के दौरान करंट लगने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो शिमला का रहने वाला था और दशहरे के मौके पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ कुनिहार आया था।

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई रणजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका छोटा भाई अमित कुमार शिमला के कोटशेरा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उनके पिता शिमला में ठेकेदारी का काम करते हैं और वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। रणजीत ने बताया कि दशहरे पर वह, अमित, ताया मोहन लाल, चचेरा भाई सनी चौहान, रवि और दोस्त इब्राहिम के साथ कार में शिमला से कुनिहार की कुणी खड्ड आए थे। उनकी योजना पहले मछली पकड़ने और फिर कुनिहार का दशहरा मेला देखने की थी।

वीरवार दोपहर को सभी कुणी खड्ड पहुंचे और कुछ देर के लिए पास के खेतों में आराम करने लगे। इसी बीच अमित अकेले ही बिजली की तार लेकर खड्ड में मछली पकड़ने चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो सभी उसे ढूंढने के लिए खड्ड की ओर गए। वहां उन्होंने देखा कि अमित पानी में बेसुध तैर रहा था और बिजली की एक तार पास बने पंप हाऊस के स्विच से लगी हुई थी, जिसका दूसरा सिरा पानी में था।

परिजनों ने तुरंत स्विच से तार निकाली और अमित को बेसुध हालत में कुनिहार के स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयान के अनुसार अमित की मृत्यु का कारण पंप हाऊस से चोरी-छिपे बिजली की तार लगाकर मछली पकड़ना है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई व अन्य साथियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News