भैंसें चरा रहे 20 वर्षीय युवक के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:07 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कथित रूप से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव रियाली के एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर पुत्र लाल हुसैन भैंसें चराते समय बिजली की तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनवर 3 बहनों का इकलौता भाई था। स्थानीय लोगों के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है क्योंकि कई बार विभाग को इस बारे अवगत करवाए जाने के बावजूद भी विभाग ने खेतों के पास झाडिय़ों पर अटकी तारें उठाने की जहमत नहीं उठाई, जिसका खमियाजा उक्त निर्धन परिवार को अपने घर का चिराग बुझने के रूप में भुगतना पड़ गया।

विभाग के विरुद्ध की जाए कार्रवाई

समाजसेवी रमेश कालिया व काशमदीन ने सरकार और प्रशासन से गरीब परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग के साथ-साथ विभाग के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने की मांग भी की है। उधर, विद्युत विभाग उपमंडल रे के सहायक अभियंता जेएस उपाध्याय ने बताया कि इस दुखद घटना का पता चला है। मृतक के परिजनों ने उसका संस्कार कर दिया है। पीड़ित परिवार द्वारा इस बाबत कोई शिकायत नहीं की गई है। अलबत्ता पुलिस व उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में अवगत करवा दिया गया है।

Vijay