पौंग झील में नाव पलटी, युवक की डूबने से मौत

Sunday, Jun 30, 2019 - 10:00 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत सुगनाड़ा पंचायत के पास एक युवक की पौंग झील में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान सलिल शर्मा (22) पुत्र सतीश शर्मा निवासी भटोली फ कोरियां तहसील देहरा के रूप में हुई है। उक्त युवक नगरोटा सूरियां में फोटोग्राफी की दुकान करता था और नगरोटा सूरियां में ही किराए के मकान में परिवार के साथ पिछले काफी समय से रह रहा है। बताया जा रहा है कि सलिल अपने दोस्तों के साथ रविवार को पौंग झील में नहाने गया था। सलिल ने पौंग झील के किनारे खड़ी मछुआरों की नाव को खोल कर झील में उतार दिया और नाव को लेकर गहरे पानी में चला गया।

पानी भर जाने से पलट गई नाव

नाव में पानी भर जाने से नाव पलट गई। सलिल शर्मा को तैरना भी नहीं आता था, जिस कारण वह डूब गया। उसे डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही नगरोटा सूरियां की पुलिस भी प्रभारी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई। युवक को पौंग झील से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया। इसकी पुष्टि ज्वाली के डी.एस.पी. ज्ञान चंद ठाकुर ने की है।

Vijay