हिमाचल के युवक की विदेश में मौत, भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

Wednesday, Jun 28, 2017 - 08:51 PM (IST)

ऊना: मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए गए विकास खंड गगरेट के बढेड़ा राजपूतां गांव के 22 वर्षीय अक्षय कुमार की मौत की खबर आखिरकार सच निकली। तेलंगाना प्रदेश के भाजपा आई.टी. सैल के अध्यक्ष टी.आर. श्रीनिवासन ने इस मामले को ट्विटर के जरिये विदेश मंत्री सहित भारतीय दूतावास से उठाया था। मलेशिया में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके अक्षय की मौत की पुष्टि की है और मलेशिया पुलिस द्वारा शव को बरामद करने का भी दावा किया है। भारतीय दूतावास ने अक्षय के शव को भारत भेजने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। टी.आर. श्रीनिवासन इससे पहले भी सऊदी अरब में फंसे पिरथीपुर गांव के एक युवक की वतन वापसी करवाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने अक्षय का शव शीघ्र की भारत आने की उम्मीद जताई है। 



बेटे की तलाश को एस.पी. ऊना से मिले थे परिजन
बता दें कि अक्षय के परिजनों ने मंगलवार को एस.पी. ऊना से मिलकर उनके बेटे की रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने की बात कही थी और बेटे की तलाश करने के साथ ही उसे मलेशिया भेजने वाली खरड़ पंजाब की एकैडमी पर धोखाधड़ी की शिकायत सौंपी थी।