भयानक हादसा: कार सहित 400 मीटर खाई में जा गिरे सास और दामाद, मां-बेटी का मिलन रह गया अधूरा

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 09:17 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): जिला चम्बा के उपमंडल चुराह में वीरवार को एक भयानक सड़क हादसे में एक महिला व उसके दामाद की माैत हाे गई। हादसा उपमंडल चुराह के थनेई क्षेत्र के समीप हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मृतक महिला की पहचान देई पत्नी किशन चंद निवासी गांव लठरूंड व तहसील चुराह के रूप में हुई है, जबकि उसका दामाद खेम राज पुत्र देवी चंद निवासी गांव व डाकघर थनेई कोठी का रहने वाला था। 

जानकारी के अनुसार महिला कार में अपने दामाद खेम राज के साथ अपनी बेटी से मिलने थनेई कोठी जा रही थी, लेकिन हाेनी काे कुछ और ही मंजूर था। कार जब थनेई कोठी के पास एक मोड़ पर पहुंची ताे खेम राज ने गाड़ी रिवर्स करने की कोशिश की। इसी दौरान वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन के माध्यम से तीसा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल खेम राज को प्राथमिक उपचार के बाद चम्बा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां खेम राज ने भी उपचार के दाैरान दम ताेड़ दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं, जिनके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। वहीं, कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। 
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News