Sirmaur: राजगढ़ में महिला ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, कालाअम्ब में व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान

Saturday, Jan 13, 2024 - 09:57 PM (IST)

नाहन/कालाअम्ब (आशु/प्रताप): सिरमौर जिला के तहत 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले मामले में उपमंडल राजगढ़ में एक 21 वर्षीय विवाहित महिला ने गलती से कोई जहरीला पर्दाथ निगल लिया। जैसे ही परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो वे तुरंत महिला को सोलन अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं। एसएचओ राजगढ़ रविंद्र कौशल ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है।

वहीं औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में एक 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार श्याम सिंह पुत्र चिंत राम निवासी गांव भोहारी, जिला सागर, मध्य प्रदेश खैरी के एक उद्योग में दिहाड़ी का काम करता था। वह यहां किराए के कमरे में अकेला रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। श्याम सिंह द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन शुरूआती जांच में सामने आया है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट  बरामद नहीं हुआ है। कालाअम्ब पुलिस थाना के एसएचओ एमएस चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay