पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से महिला की माैत, एक घायल IGMC रैफर

Sunday, Jan 03, 2021 - 07:56 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): ब्रौ पुलिस थाना क्षेत्र के अधीन काजू खड्ड के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर की जद में आने से एक नेपाली महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना में एक अन्य नेपाली जख्मी हो गया है, जिसे शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना रामपुर से सूचना मिली कि एमजीएमएससी खनेरी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ब्रौ में कोई हादसा हुआ है, जिसमें घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। इस पर पुलिस की टीम खनेरी अस्पताल पहुंची, जहां पर पूछताछ पर पता चला कि चाटी के नजदीक काजू खड्ड के पास सतलुज नदी के किनारे 5-6 नेपाली मूल के लोग सड़क की ओर आ रहे थे कि तभी अचानक नदी किनारे के साथ लगती पहाड़ी से पत्थर गिर गया।

पत्थर की चपेट में आने नेपाली मूल की महिला व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। इनमें से महिला अमृता पून (30) पत्नी मनमोहन निवासी गांव पुत्रीगकंडा डाकघर चाइना बागर तहसील सिमली जिला रुकम की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति मनोज गुरंग (25) पुत्र दल बहादुर गांव प्रांगला डाकघर व तहसील सिमली जिला रुकुम नेपाल को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है।

Vijay