विवाहिता को ये गलती करनी पड़ी महंगी, मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:28 PM (IST)

पांगी: जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक विवाहिता ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। यह मामला पांगी की ग्राम पंचायत मिंधल के फिंडपार गांव का है, जहां पर एक विवाहिता ने मंगलवार देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घर के अन्य सदस्यों को सूचना मिलने तक उसकी तबीयत बिगडऩे लग गई थी। घरवालों ने उसे रात 2 बजे सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया। सिविल अस्पताल से चम्बा लाते समय बीच रास्ते में शुक्राली के समीप महिला ने दम तोड़ दिया।

मायका पक्ष ने दर्ज नहीं करवाया मामला

महिला की पहचान 30 वर्षीय चंपा कुमारी पत्नी इंद्रपाल निवासी गांव फिंडपार, पंचायत मिंधल के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मायका पक्ष के सदस्यों ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल किलाड़ में पोस्टमार्टम करवाकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले में विवाहिता के मायके पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि महिला के पिता के बयान के मुताबिक उनकी बेटी अपने घर में खुश थी। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay