रैबीज से पीड़ित महिला पहुंची अस्पताल, आधे घंटे में तोड़ा दम

Sunday, Aug 11, 2019 - 08:44 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आती जयसिंहपुर तहसील के एक महिला की पालतू कुत्ते के काटने से मौत हो गई है। टांडा अस्पताल के मैडीकल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रैबीज से पीड़ित एक महिला को उपचार के लिए लाया गया लेकिन उसकी आधे घंटे में ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि 38 वर्षीय महिला को कुछ दिन पूर्व कुत्तों ने काटा था।

समय पर नहीं मिला उपचार तो इलाज असंभव

डॉ. भारद्वाज ने बताया कि जब कोई कुत्ता काट ले तो उसके लिए नि:शुल्क इंजैक्शन हर सरकारी अस्पताल मे उपलब्ध हैं। किसी देसी इलाज या झाड़-फूंक आदि के चक्कर में न पड़कर व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में मैडीकल सहायता डॉक्टर से लेनी चाहिए। मैडीकल साइंस में कुत्ते के काटने के बाद यदि इसका इलाज न करवाया जाए तो इसके लक्षण दिखने लगते हैं और एक बार लक्षण सामने आए तो फिर इसका इलाज नहीं हो सकता है।

Vijay