अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो मजदूरों की मौत

Monday, Aug 23, 2021 - 12:16 PM (IST)

कांगड़ा : प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताला मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है, जहां एक सडत्रक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैकि पुलिस थाना क्षेत्र डमटाल में अज्ञात वाहन ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

इस हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया कि घायल हुए मजदूर को इलाज के लिए तुरंत पठानकोट अस्पताल के लिए भेजा, लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया मजदूर पिछले पांच साल से भदरोया में काम के सिलसिले में रह रहे थे, जो आज किसी काम से डमटाल आए थे। वापस जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों में एक की पहचान मनिकेत पुत्र जगत राम गांव घरजारा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
 

Content Writer

prashant sharma