घर में लगी आटा चक्की ने ले ली 12वीं के छात्र की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा

Thursday, Sep 19, 2019 - 07:17 PM (IST)

स्वारघाट: वीरवार सुबह विकास खंड स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के गांव मयोठ में करंट लगने से एक नाबालिग युवक की मौत हो गई। मृतक अभागा स्कूल की वर्दी डालकर पाठशाला जाने की तैयारी में था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। जानकारी के अनुसार जगदेव सिंह उर्फ  जग्गू (18) पुत्र बुद्धि राम निवासी मयोठ डाकघर जनाली वीरवार सुबह 8 बजे स्कूल के लिए तैयार होने के बाद घर में ही लगी आटा चक्की में कुछ काम कर रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आकर बेसुध होकर गिर पड़ा। जगदेव के चिल्लाने की आवाज पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनंदपुर साहिब ले जाने लगे लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घर का इकलौता चिराग था जगदेव

मृतक जगदेव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टरवाड़ में जमा दो कक्षा का विद्यार्थी था। जगदेव की मौत की खबर पर मयोठ गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि जगदेव घर का इकलौता चिराग था तथा उसकी एकमात्र बड़ी बहन की मृत्यु बीमारी के कारण अभी 1 माह पूर्व ही हुई थी तो वहीं उसकी माता का निधन भी 4 वर्ष पूर्व हो चुका है, जिस कारण अब परिवार में बचे अकेले पिता बुद्धि राम के कंधों पर ही सारा दारोमदार आ गया है। समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया था।

Vijay