आम तोड़ने गए छात्र पर रंगड़ों ने किया हमला, मिली दर्दनाक मौत

Monday, Jul 22, 2019 - 04:26 PM (IST)

ऊना: पुलिस थाना अम्ब के तहत शिवपुर गांव में रंगड़ों के हमले से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान रमन पुत्र केवल किशोर निवासी शिवपुर के रूप में हुई है जोकि मुबारिकपुर स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक रमन कुमार इन दिनों स्कूली छुट्टियों के दौरान घर पर ही था। रविवार शाम को वह गांव में लगे एक पेड़ से आम तोड़ने गया हुआ था कि इसी दौरान रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया।

छात्र के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और उसे अम्ब अस्पताल पहुंचाया, जहां पर गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे ऊना रैफर कर दिया। परिजन बेटे को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे जहां पर देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि सोमवार सुबह छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vijay