छुट्टी लेकर घर लौट रहे सैनिक की सड़क हादसे में मौत, राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

Friday, Jan 03, 2020 - 09:34 PM (IST)

टाहलीवाल (ब्यूरो): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू में राजकीय सम्मान के साथ राजस्थान के गंगानगर में सड़क हादसे का शिकार हुए सैनिक शशि कुमार पुत्र सेवानिवृत्त हवलदार अमर सिंह को अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही शशि कुमार की पार्थिव देह उनके घर पर पहुंची तो पूरा गांव एकत्रित हो गया। शशि कुमार अपने पीछे 8 वर्षीय बेटी नीतू, 6 वर्षीय बेटी राधिका, पत्नी व माता-पिता को छोड़ गया है। शशि कुमार 16 यूनिट मैगनाइट बटालियन में पिछले 15 वर्षों से सेवाएं दे रहा था। मौजूदा समय में उसकी नियुक्ति राजस्थान के लालगढ़ जट्टा में थी। शशि कुमार के पिता अमर सिंह भी भारतीय सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं।

छोटे भाई की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो पाया बड़ा भाई

शशि कुमार का बड़ा भाई विदेश में काम करता है जो छुट्टी न मिलने के कारण अपने छोटे भाई की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो पाया। उनकी अंतिम यात्रा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान केके राणा, उपप्रधान कुलविन्द्र सिंह, विपिन राणा, बीडीसी वाइस चेयरमैन मलकीत सिंह, जिला परिषद सदस्य अनूप सिंह राणा, कमल सनी, पवन ठाकुर, विपिन राणा व कुलविन्द्र सिंह सहित गांववासियों ने नम आंखो से अंतिम विदाई दी।

शशि कुमार चला रहा था कार, दूसरी कार से हो गई टक्कर

शशि कुमार के पार्थिव शरीर के साथ आए नायब सूबेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि शशि कुमार 1 जनवरी को 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था। लालगढ़ जट्टा से शशि कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी ही गाड़ी में गंगानगर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। कार शशि कुमार चला रहा था और सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी के साथ टक्कर हो गई, जिसमें शशि कुमार और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां शशि कुमार की वीरवार को मौत हो गई और उसका साथी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

Vijay