जम्मू-कश्मीर के उड़ी सैक्टर में हिमाचल के जवान की हार्ट अटैक से मौत

Thursday, Jan 16, 2020 - 07:30 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): दरकाटा के साथ लगते गांव डोहग पलोटी के 42 वर्षीय जवान अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार जम्मू-कश्मीर के उड़ी सैक्टर में तैनात था। जहां देर रात हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। अनिल कुमार के छोटे भाई पवन कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौसम खराब होने की वजह से अनिल का पार्थिव शरीर वहां से नहीं लाया जा सका है। जैसे ही मौसम साफ होगा तो पार्थिव शरीर हवाई जहाज से अमृतसर लाया जाएगा, जहां से सड़क मार्ग द्वारा गांव लाया जाएगा।

25 दिन पहले परिजनों से मिलकर गया था जवान

मृतक का छोटा भाई पवन कुमार भी सेना में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार 21 डोगरा में तैनात अनिल कुमार की अभी कुछ दिन पहले ही उड़ी सैक्टर जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग हुई थी। बता दें कि अनिल कुमार ने 25 दिन पहले ही परिवार के साथ आखिरी मुलाकात की थी। मृतक अपने पीछे 2 बेटे व पत्नी छोड़ गया है। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि गांव डोहग पलोटी से सेना के जवान अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।

Vijay