भेड़-बकरियां चराने गए भेड़पालक के साथ जंगल में हादसा, गहरी खाई में गिरने से मौत

Thursday, Jan 10, 2019 - 07:16 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला की सैंज घाटी में भेड़पालक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल शौंशर पंचायत के खाईण गांव का भेड़पालक दीनानाथ सुबह घर से जंगल गया था, जिसके बाद शाम को भेड़-बकरियां घर वापस लौटीं लेकिन भेड़पालक वापस नहीं आया। वहीं अंधेरा होने के कारण परिजन भेड़पालक को रात को ढूंढ नहीं पाए लेकिन सुबह होने पर ग्रामीणों व परिजनों ने जंगल में जाकर ढूंढा तो गहरी खाई में दीनानाथ का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भेड़पालक के परिवार को दिया जाए उचित मुआवजा

शौंशर पंचायत के उपप्रधान तुलसी राम ने भेड़पालक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं ए.एस.पी. कुल्लू राजकुमार चंदेल ने कहा कि सैंज घाटी के शौंशर में भेड़पालक की करीब 150 मीटर ऊंची ढांक से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा दिया है। पुलिस द्वारा मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay