जंगल में भेड़-बकरियां चराने गए भेड़पालक के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:25 PM (IST)

सिहुंता: भटियात की घ्राणु धार में भेड़-बकरियों को चराते समय ढांक से गिरकर एक भेड़पालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार उर्फ  सुफल पुत्र फकंडी राम निवासी गांव खोला ग्राम पंचायत सुरपड़ा के रूप में की गई है। अशोक कुमार लाहौल-स्पीति से अपनी भेड़-बकरियों के साथ कुछ दिन पहले ही घ्राणु धार में पहुंचा था तथा मंगलवार को सुबह अपनी भेड़-बकरियों को चराने जंगल की ओर निकला परंतु दोपहर तक वापस नहीं लौटा। इस पर परिजनों व गांववासियों ने उसकी तलाश शुरू की, जिस पर देर शाम करीब 7 बजे वह घायलावस्था में समीप के जंगल में मिला। उसे रात को दुर्गम रास्तों से यहां बने अस्थायी घर में लाया गया। बुधवार सुबह पैदल रास्ते से बिट्ठल की ओर अस्पताल ले जाते समय घायल अशोक कुमार ने दम तोड़ दिया।

अशोक कुमार को सिर व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सिहुंता के प्रभारी सुरजीत गुलेरिया टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेने के बाद पीएचसी समाेट में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना पर प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि मृतक के परिजनों को दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार सिहुंता डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Vijay