बिस्तर पर मृत मिला कंचनजंगा प्रोजैक्ट का कर्मचारी, पुलिस जांच में जुटी

Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:19 PM (IST)

मनाली (सोनू): पतलीकूहल थाने के अंतर्गत हलाण-2 में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ  (45) पुत्र गन्नी गुर्जर निवासी गांव दिचल, डाकघर मलागू, तहसील गंडोह, जिला डोडा जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौके पर मौजूद मृतक के बेटे जाफर ने पुलिस को बताया कि वह, उसका पिता व भाई यासिर हुसैन हलाण-2 में कंचनजंगा परियोजना में काम करते हैं। जाफर ने बताया कि उसका भाई और पिता रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए। रात 3 बजे अशरफ  ने ठंड लगने की बात कही, जिस पर जाफर ने उन्हें कंबल दिया और सो गया।

जब वे दोनों भाई सुबह उठे तो उन्होंने पिता को बिस्तर पर मृत पाया। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है तथा प्राथमिक जांच में शव पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर सीएचसी मनाली में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay