कोलकाता में अभ्यास के दौरान लडभड़ोल के पायलट कार्तिक की मौत

Sunday, Sep 16, 2018 - 10:44 PM (IST)

लडभड़ोल: लडभड़ोल तहसील के लाहला गांव के भारतीय वायुसेना में बतौर पायलट ऑफिसर तैनात युवा कार्तिक के कोलकाता में अभ्यास के दौरान दुर्घटना में निधन होने का समाचार है जिससे पूरा गांव सदमे में है। बतातें चलें कि भारतीय वायुसेना में बीते फरवरी माह से बतौर पायलट ऑफिसर कार्तिक (24) पुत्र परविंद्र ठाकुर निवासी लाहला तहसील लडभड़ोल भारतीय वायु सेना हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे रहा था। कार्तिक दिल्ली विश्वाविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात वायुसेना में पायलट बना था और उसकी नियमित पोस्टिंग हैदराबाद में हुई थी। 

बेटे के पार्थिव शरीर को लेने पिता रवाना
कार्तिक के पिता बी.एस.एफ. में तैनात हैं और दादी कमला देवी लाहला पंचायत की प्रधान हैं व दादा अमर सिंह पुलिस में डी.एस.पी. के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके रिश्तेदार प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि उन्हें वायुसेना के अधिकारियों से सूचना मिली है कि कोलकाता में अभ्यास के दौरान कार्तिक की मौत हुई है और शीघ्र ही पार्थिव शरीर को वायुसेना के जहाज द्वारा उनके घर भेजा जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को लेने उनके पिता परविंद्र ठाकुर रवाना हो चुके हैं और सोमवार को उनका पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद है।

Vijay