हिमाचल में एक और मर्डर...कुटिया में हमले के दाैरान घायल व्यक्ति ने ताेड़ा दम, आराेपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 03:32 PM (IST)

सैंज/कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक हफ्ते में मर्डर की तीसरी घटना पेश आई है। सैंज घाटी में भंडारे के दौरान हुए जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान राजेश शर्मा निवासी सैंज के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 4 जनवरी, 2026 की है। सैंज स्थित चेतन गिरि बाबा की कुटिया में आयोजित एक भंडारे के दौरान राजेश शर्मा पुत्र बुध राम पर पीछे से जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि हरिद्वार निवासी आयुष विशिष्ट गिरि बाबा ने राजेश शर्मा के सिर पर किसी भारी वस्तु से जोरदार वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसे चक्कर व उल्टी की शिकायत होने लगी।

घटना के बाद पुलिस ने शुरू में मारपीट का मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल सामुदायिक अस्पताल बंजार में करवाया था। 5 जनवरी को आई रिपोर्ट में चोटों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 117(2) के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, राजेश शर्मा की हालत बिगड़ती गई और उसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया। 10 जनवरी (शनिवार) को राजेश शर्मा के बेटे सचिन शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उपचार के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई है।

राजेश शर्मा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) जोड़ दी। सैंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आयुष शर्मा (27) उर्फ विशिष्ट गिरि पुत्र महंत हरी गिरी, जूना अखाड़ा, हरिद्वार को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से सैंज का ही निवासी है, लेकिन वर्तमान में हरिद्वार के जूना अखाड़े से जुड़ा हुआ था। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू मदन लाल काैशल ने की है।

बता दें कि इससे पहले जिले में 2 लाेगाें की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। पहली घटना बंजार में पेश आई, जहां चंडीगढ़ से प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की पीट-पीटकर जान ले ली गई ताे दूसरी घटना पतलीकूहल में हुई है, जहां शराब पीने के दाैरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने दाेस्त काे नदी में धक्का दे दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। वहीं अब ये तीसरी घटना सैंज में पेश आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News