ठंड से बचने को अंगीठी जलाना पड़ा महंगा, व्यक्ति को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Tuesday, Dec 31, 2019 - 09:03 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चम्बा जिला के अंतर्गत आते साहण गांव में एक व्यक्ति को अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया। उक्त व्यक्ति की कोयले की गैस लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार रात को 61 वर्षीय गनी मुहम्मद पुत्र दीन मुहम्मद निवासी गांव साहण, डाकघर बाढ़का, तहसील सलूणी ठंड से राहत पाने के लिए अंगीठी सेंक रहा था।

रात करीब 10 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बारे में उसने अपने छोटे भाई व बेटी को बताया। उन्होंने थोड़ी देर तक स्थिति पर नजर रखी लेकिन जब स्थिति गंभीर दिखाई दी तो वे उसे रात करीब डेढ़ बजे मैडीकल कॉलेज चम्बा ले आए, जहां उसने मंगलवार सुबह करीब पौने 4 बजे दम तोड़ दिया।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचित करने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर शव रिश्तेदारों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि एसपी डॉ. मोनिका ने की है।

Vijay