जहरीला पदार्थ निगलने से अधेड़ की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

Saturday, Nov 10, 2018 - 07:18 PM (IST)

कुल्लू: भुंतर से सटे खोखण इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, वहीं अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार खोखण इलाके में एक व्यक्ति ने घर में गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। व्यक्ति घर में बेसुध पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। परिवार के अन्य लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई तथा अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और उसे भुंतर से सटे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कब्जे में लिया शव
इस घटना के संबंध में जब पुलिस को सूचना मिली तो जांच अधिकारी पुष्पराज ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान बेली राम (50) पुत्र नरोत्तम निवासी खोखण के रूप में हुई है।

Vijay