जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति व महिला की मौत

Monday, Jul 17, 2017 - 01:02 AM (IST)

कांगड़ा/ज्वाली: कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते रक्कड़ व ज्वाली में एक व्यक्ति व महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में व्यक्ति व महिला की मौत हो गई है। पहले मामले में रक्कड़ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने के बाद टांडा मैडीकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। डी.एस.पी. ज्वालामुखी कुलदीप कुमार के अनुसार उक्त व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसने गलती से जहरीला पदार्थ दवाई समझकर 8 दिन पूर्व खा लिया था। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस जांच अधिकारी को टांडा भेजा गया है तथा धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम व बिसरा की रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उक्त व्यक्ति ने किस प्रकार का जहरीला पदार्थ खाया था।

महिला ने जहर निगल कर की आत्महत्या
दूसरे मामले में ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत नाणा पंचायत के नड़हन गांव में एक महिला अनु देवी पत्नी तरसेम सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। डी.एस.पी. ज्वाली वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।