शराब के अत्यधिक सेवन से एक की मौत, लोगों मे मचा हड़कंप

Friday, Apr 28, 2017 - 01:00 AM (IST)

स्वारघाट: वीरवार सुबह स्वारघाट में लोगों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें पता चला कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वारघाट के पीछे बुधवार रात को शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पुलिस थाना स्वारघाट को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक व्यक्ति आई.टी.आई. के पीछे तथा शराब ठेके से कुछ दूरी पर अचेत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत थाना प्रभारी स्वारघाट राजेश पराशर की अगुवाई में मौके पर पहुंची तथा मुआयना करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है।



शव के साथ मिली शराब की आधी बोतल 
चूंकि शव के साथ ही शराब की आधी बोतल पड़ी मिली है इसलिए प्रथम दृष्टि में शराब का अत्यधिक सेवन ही मौत का कारण माना जा रहा है। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राजेंद्र राउत पुत्र मधु राउत गांव हरचंदपुर डाकघर जलालगढ़ पूर्णियां, बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति क्षेत्र में ही किसी ढाबे में काम करता था। फिलहाल स्वारघाट पुलिस ने परिजनों तथा ढाबा मालिक को सूचित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।