चम्बा : लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर बैक होकर खाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत

Saturday, Dec 24, 2022 - 09:15 PM (IST)

चम्बा (काकू): लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 बोलेरो सवारों समेत पैदल चल रहे 4 अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बोलेरो कैंपर लिल्ह से प्रीणा की तरफ जा रही थी। दोपहर बाद करीब 4 बजे जब चंगतरा के निकट पहुंची तो अचानक चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो बैक हो गई, जिससे पीछे सड़क पर पैदल चल रहे 4 लोग इसकी चपेट में आ गए। उसके बाद गाड़ी करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। 

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाए घायल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को घटनास्थल से निकालने के बाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसे में धारो राम (47) पुत्र प्रागा निवासी बनेई डाकघर प्रीणा जिला चम्बा की मौत हो गई है। भरमौर थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हादसे के असल कारणों की जांच चल रही है। 

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में बबीता व आरती दोनों पुत्री लछिया राम निवासी गांव डिगेहर, निशा पत्नी जगदेव निवासी रैना, मान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव प्रीणा, विष्णु पुत्र सेरी राम निवासी गांव जुलैह डाकघर कुनेड, प्रिया पुत्री भानु निवासी सुक्रैना डाकघर प्रीणा व मचलो राम पुत्र भागी राम निवासी गांव धनागू डाकघर प्रीणा जिला चम्बा घायल हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 

Content Writer

Vijay