ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, युवक की मौ.त, एक घायल

Wednesday, Mar 20, 2024 - 09:31 PM (IST)

नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़ के चंगर क्षेत्र की एक पंचायत से पंजाब के आनंदपुर साहिब तक निकाले जा रहे नगर कीर्तन में शामिल एक ट्रैक्टर की पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को नालागढ़ क्षेत्र की जोघों से आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के लिए नगर कीर्तन जा रहा था, जिसमें क्षेत्र की सभी पंचायतों के युवा भाग ले रहे थे। युवा ट्रैक्टरों पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान युवा ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी कर रहे थे।

जब नगर कीर्तन बेरछा पंचायत में पहुंचा तो वहां एक ट्रैक्टर पलट गया, जिस पर कई लोग सवार थे। इस दौरान 2 युवक ट्रैकर के नीचे आ गए। लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर हटाकर दोनों युवकों को निकाला। इसके बाद उन्हें एम्स बिलासपुर ले जाया गया लेकिन बगलैहड़ पंचायत के सूरज (19) पुत्र अवतार सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि  गुल्लरवाला पंचायत निवासी दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पंचायत प्रधान पुनीत कौशल ने युवक की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूरज सेना में भर्ती हो गया था और 23 अपैल को उसने नौकरी ज्वाइन करनी थी। वहीं एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay