हमीरपुर में कोरोना से एक की मौत, 12 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 07:06 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना से हार गांव के एक 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 12 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 450 सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 पॉजिटिव निकले। इनके अलावा आरटी-पीसीआर टैस्ट में भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से कोरोना संक्रमण के प्रति ऐहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने, हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके सभी लोग 84 दिन की अवधि के बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों के अलावा मोबाइल टीमें भी फील्ड में जाकर वैक्सीनेशन कर रही हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News