तेज रफ्तार का कहर : 2 सड़क हादसों में एक की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 10:34 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): थाना बद्दी के तहत 2 सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में भुड्ड-वर्धमान रोड पर बाइक व टिप्पर की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक व सवार दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें बद्दी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उन्हेंं पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। पीजीआई में करीब 20 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र प्रमोद यादव निवासी दौलतपुर जिला सुपौल बिहार की मौत हो गई जबकि घायल शक्ति उर्फ सुभाष अरनिया बिहार का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद एएसआई निक्का राम की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक तेज रफ्तार में थी और बचाते-बचाते टिप्पर पलट गया।

तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर

दूसरा मामला दीपक निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त संतोष कुमार के साथ स्कूटी पर भुड्ड से बद्दी के लिए जा रहा था। जब वे स्कूटी पर भुड्ड से आगे धर्मकांटा के पास जा रहे थे तो संतोष कुमार एक ट्रक से पास लेकर आगे निकल रहा था। इसी दौरान बद्दी की ओर से एक बस बड़ी तेज रफ्तार से आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसे व संतोष कुमार को चोटें आई हैं। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News