दर्दनाक हादसा : भू-स्खलन की चपेट में आए मां-बेटा, मौके पर गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 07:20 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला की प्रौथा पंचायत में भू-स्खलन के मलबे की जद्द में आने से मां-बेटे की मौत हो गई है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उमर बीबी पत्नी गुलाम रसूल निवासी मल्ला प्रौथा व उसका बेटा मूसा बुधवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित तलानील में घास काट रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे अचानक पहाड़ी से भू-स्खलन हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए तथा मलबे के नीचे दब गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को निकालना शुरू किया लेकिन मलबा अधिक होने के कारण शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, साहो-जडेरा वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत अली ने इसकी सूचना एसडीएम शिवम प्रताप को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम ने पटवारी सुरेंद्र कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवार के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि प्रदान की है। एसडीएम ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News