NHPC के पावर स्टेशन में हादसा : मजदूर पर गिरा डेढ़ टन का रिंग, मौके पर गई जान

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 06:27 PM (IST)

सुरंगानी (ब्यूरो): एनएचपीसी के बैरा सियूल पावर स्टेशन सुरंगानी में शुक्रवार को एक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। यह हादसा उस समय पेश आया जब मजदूर पावर हाऊस के अंदर काम कर रहा था। अचानक उसके ऊपर करीब डेढ़ टन का एक रिंग गिर गया। इसके नीचे दबने से उक्त मजदूर की मौक पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तेज नारायण तिवारी पुत्र उमा शंकर गांव पारसिया, तहसील गढ़मौखा, जिला रौहलास असम के रूप में की गई है। उक्त मजदूर उत्तरांचल कम्पनी में बतौर हैल्पर काम करता था।

शुक्रवार को काम के दौरान अचानक उस पर भारी-भरकम रिंग गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार का पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया।  इसके अलावा सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। डीएसपी सलूणी रामकर्ण राणा ने बताया कि घटना की आरंभिक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News