संदिग्ध परिस्थितियों में JBT प्रशिक्षु की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी खुलासा

Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:33 PM (IST)

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में किराए के मकान में रह रहे एक जे.बी.टी. प्रशिक्षु की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। हालांकि शुरूआती जांच में पुलिस बीमारी को मौत का कारण मान रही है लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि काकू दास (32) निवासी कमरऊ कालाअंब में एक निजी संस्थान से जे.बी.टी. कर रहा था और नाहन में किराए के कमरे में रहता था।

अचानक कमरे में से पड़ोसियों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे मैडीकल कॉलेज नाहन लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ए.एस.पी. ने बताया कि शुरूआती जांच में मौत का कारण बीमारी लग रहा है लेकिन पुलिस मामले में जांच कर रही है कि सुसाइड तो नहीं है या मौत का कोई अन्य कारण है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

Vijay