घायल नाबालिग लड़की ने PGI में तोड़ा दम, 6 दिन पहले घर में हुआ था ये हादसा

Friday, Oct 11, 2019 - 10:00 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा के साथ लगते गांव भपू की एक नाबालिग लड़की की शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। डिप्टी एसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि तान्या (16) पुत्री जनक राज, निवासी गांव भपू, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा 6 अक्तूबर को शाम लगभग 8 बजे अपने घर की सीढ़ियाें से अचानक पैर फिसलने से गिर गई थी, जिससे उसके सिर पर चोट लगी थी और वह मौके पर ही बेहोश हो गई।

परिजन उसे आनन-फानन में पठानकोट के एक अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया था लेकिन शुक्रवार को वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं पीजीआई प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस थाना इंदौरा से मुख्य आरक्षी अशोक पठानिया को पीजीआई गए, जहां पर पोस्टमार्टम कर शव उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा सीआरपीसी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

Vijay