टांडा मैडीकल कॉलेज में बारी के इंतजार में बैठी महिला रोगी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:44 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में एक महिला ओपीडी में अपनी बारी के इंतजार में बैठी-बैठी ही मौत का ग्रास बन गई। उक्त 44 वर्षीय महिला को उसके परिजन टांडा के आपातकालीन विभाग में ले गए थे किन्तु वहां उसे दाखिल न करके ओपीडी विभाग में डॉक्टरों को दिखाने के लिए भेज दिया गया। डॉक्टर के कमरे में भीड़ के कारण महिला तथा उसके परिजन महिला की बारी का इंतजार करने लगे। जब तक डॉक्टर को दिखाने के लिए महिला की बारी आती, उससे पहले ही ओपीडी के बाहर महिला की मौत हो गई।

ओपीडी विभाग के बाहर बैठी महिलाओं प्रवीन कुमारी, रक्षा देवी, राजो देवी, अनूप कुमार, रंजन व अन्य ने कहा कि यदि डॉक्टर समय पर उसे देख लेते या आपातकालीन विभाग में दाखिल करके वार्ड में भेजा जाता तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी। इस बारे में टांडा की कार्यकारी चिकित्सक अधीक्षक डॉ. दीपाली शर्मा ने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार उनके पास लाने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी। छानबीन के बाद ही इस बारे कुछ कहा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News