दर्दनाक हादसा : 150 मीटर खाई में गिरी कार, चालक की मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 09:09 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): सोलन जिला के अर्की उपमंडल के तहत कराड़ाघाट-मांगू लिंक रोड में हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अर्की अस्तपाल से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम तीन बजे के करीब दिल्ली से अंबुजा माइनिंग की ओर एक गाड़ी जा रही थी जो कराड़ाघाट-मांगू लिंक रोड में गागल के समीप चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे। इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल अर्की लाया गया, जहां से 2 घायलों सुबेन्द्र व ज्योति को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया जबकि चिकित्सकों ने एक व्यक्ति राजेश जो गाड़ी का चालक था, उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here