ढांक से टकराकर 100 मीटर गहरे नाले में गिरी गाड़ी, चालक की मौके पर मौत

Thursday, Jun 30, 2022 - 11:17 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): सुजानपुर पुलिस थाना के तहत हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा के अनुसार विकास खंड सुजानपुर के तहत आती ग्राम पंचायत सपाहल के पंचायत प्रधान अश्विनी कुमार ने पुलिस को बयान दिया कि वह बुधवार की रात अपनी गाड़ी में कोट से अपने घर जा रहा था। उसकी गाड़ी के आगे अन्य गाड़ी जा रही थी। रात करीब 10 बजे जब वह चमयोला मोड़ के पास पहुंचा तो आगे चल रही गाड़ी मोड़ पर ढांक से टकराने के बाद नीचे करीब 100 मीटर गहरे नाले में गिर गई। नाले में गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर संसार चंद घटनास्थल पर पहुंच गया। उसके बाद अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे।  अश्विनी कुमार ने बताया कि चालक गाड़ी से करीब 20 फुट ऊपर नाले में ही गिरा पड़ा था, जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। 

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से नाले में पड़े चालक के शव को बाहर निकाला। मृतक गाड़ी चालक विजय कुमार (42) पुत्र बलवंत सिंह निवासी सपाहल का रहने वाला था जोकि पालतू पशुओं का व्यापार करता था व शादीशुदा था। उसका एक बेटा है।  थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टता से यह पता चला कि लापरवाही से गाड़ी चलाने पर यह दुर्घटना हुई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay