मुकेश अग्निहोत्री के मौसेरे भाई की कोरोना से मौत, ऊना में 7 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 09:24 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के मौसेरे भाई की कोरोना से मौत हो गई है। नेता विपक्ष के मौसेरे भाई राम जैलदार (56) निवासी रायपुर सहौड़ा के रहने वाले थे। वह नंगल स्थित पीएसीएल उद्योग में कार्यरत थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह शिमला में एक कार्यक्रम में गए थे, जहां से आने बाद उनमें कुछ लक्षण दिखाई दिए, जिसके चलते उन्हें आईवीवाई अस्पताल मोहली ले जाया गया, वहां उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली और आज उनका निधन हो गया।

वहीं जिला में आज कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वीरवार को कोविड जांच को पालमपुर भेजे गए सैंपलों में से 6 पॉजिटिव और 6 सैंपल रिजैक्ट हुए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में उपमंडल ऊना भटोली का 43 वर्षीय और झम्बर का 48 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। उपमंडल गगरेट के चलेट का 28 वर्षीय युवक, ऑयल का 49 वर्षीय व्यक्ति और गगरेट की 54 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं हमीरपुर जिला की नादौन तहसील का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में 69 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसमें अंब उपमंडल के धुसाड़ा की 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1207 हो गई है, जिसमें से 10 की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News