चम्बा में कोरोना से मौताें का सिलसिला जारी, 24 घंटे के अंदर एक और मरीज ने ताेड़ा दम

Saturday, Apr 24, 2021 - 05:39 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार को जिला में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मौत है। बुजुर्ग ने कोविड अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 57 हो गई है। डल्हौजी क्षेत्र के लोहाली गांव का 79 साल का बुजुर्ग रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसे सूखी खांसी थी, जिसके चलते 19 अप्रैल को उसे कोविड अस्पताल चम्बा में दाखिल किया गया। यहां उसका उपचार चल रहा था लेकिन शनिवार को सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग निमोनिया व अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। उसने कोरोना का टीका भी नहीं लगवाया था।

इससे पहले शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे चम्बा शहर के जुलाहकड़ी मोहल्ले के एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इस बुजुर्ग ने तो कोविशील्ड की वैक्सीन की पहली डोज भी लगवा ली थी। उसने 12 अप्रैल को वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद भी उसकी मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है और जानलेवा साबित होने लगा है। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि बुजुर्ग कोविड अस्पताल चम्बा में उपचाराधीन था और यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ने कोविड का टीका नहीं लगाया था।

Content Writer

Vijay