शिमला में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 169 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 10:08 PM (IST)

शिमला/रामपुर (जस्टा/नोगल): जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से फिर 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 169 कोरोना के नए मामले आए हैं। इनमें पहली मौत आईजीएमसी में झगतान जुबबल की रहने वाली 44 वर्षीय महिला की हुई है। महिला 7 नवम्बर को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था  लेकिन ज्यादा तबियत बिगडऩे के चलते सुबह इसकी मौत हो गई है। दूसरी मौत आईजीएमसी में निचार किन्नौर के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसे 21 नवम्बर को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था।

तीसरी मौत उपमंडल रामपुर के तकलेच के रहने वाले 5 दिन बुखार से पीड़ित 62 वर्षीय व्यक्ति की हो गई है। इस व्यक्ति ने बुखार होने की सूचना अपने परिजनों को भी नहीं दी। अचानक मौत होने के बाद जब परिजनों ने उसका कोरोना टैस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट कारोना पॉजीटिव पाई गई है। ऐसे में इस व्यक्ति के परिजनों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी कर दिए है। जिला में अभी तक 128 मौतें हो चुकी है। अब जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5521 पहुंच गया है।

जिला में आए नए संक्रमतों में 9 संजौली, 5 न्यू शिमला, 1 छोटा शिमला, 3 बी.सी.एस., 1 लॉंगवुड, 1 मिडल बाजार, 2 पंथाघाटी, 3 भराड़ी, 1 यूएस क्लब,1 बसंत विहार, 5 कैथू, 5 टुटू, 4 ढली, 1 फागली, 1 तारादेवी, 2 अनाडेल, 2 खलीनी, 1 कनलोग, 1 लक्कड़बाजार, 3 जाखू, 1 विकासनगर, 3 कसुम्पटी, 1 मेहली, 1 कृष्णानगर, 2 भट्टाकुफर, 1 समरहिल, 1 कंडा, 2 दुर्गापुर, 1 हिमलैंड, 1 मल्याणा, 18 आईण्जीण्एमण्सीण्ए 4 एम.एच., 1 जुन्गा, 5 रोहडू, 15 रामपुर, 1 कुमारसैन, 10 मतियाना, 2 धामी, 3 नेरवा, 1 ननखड़ी, 4 जुब्बल-कोटखाई, 1 किन्नौर, 5 मंडी, 1 कुल्लू, 3 सोलन, 1 कांगड़ा और 1 सिरमौर सहित इसके अलावा भी कुछ अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। जिला में 1737 मरीजों का उपचार चल रहा है और 3632 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News