चम्बा में कोरोना से 33वीं मौत, 66 साल की महिला ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 09:32 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा। मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। महिला से कोविड हॉस्पिटल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। चम्बा शहर के साथ लगते सरोल क्षेत्र की 66 साल की 30 नवम्बर को मेडिकल कॉलेज चम्बा में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकली।

इसके बाद उसे कोविड अस्पताल चम्बा में दाखिल किया गया। यहां उसका उपचार किया जा रहा था। महिला अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। मंगलवार को 3 बजकर 40 मिनट पर महिला ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा जिले में कोरोना के 36 नए मामले भी सामने आए हैं। इसमें 9 साल का बच्चा और 10 साल की बच्ची भी शामिल हैं। वहीं 17 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना का आंकड़ा 2000 पहुंच गया है। नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यह चिन्ताजनक है। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News