टीएमसी में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मृत्यु, जिला में 27 नए कोरोना मरीज

Wednesday, Oct 28, 2020 - 08:37 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में मृत्यु हो गई। जयसिंहपुर के पलेटा मलोग की 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला 21 अक्तूबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल धर्मशाला में भर्ती किया गया था। इसके बाद बुजुर्ग को 26 अक्तूबर को टांडा रेफर किया गया था। महिला अन्य बीमारियों सहित डाईबिटीज टाइप-2 से भी पीड़ित थी। बुधवार दोपहर टीएमसी में उनकी मौत हो गई। इसी के साथ जिला में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 62 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को टीएमसी में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, जिला में बुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं तथा 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीरता घुरकड़ी कांगड़ा के 30 वर्षीय व्यक्ति, हरनोटा नगरोटा सूरियां की 65 वर्षीय महिला, परागपुर की 54 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवती, हारो बंदला पालमपुर के 60 वर्षीय व्यक्ति, चलवाड़ा फतेहपुर की 9 साल की बच्ची, ज्वाली की 32 वर्षीय महिला और 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा सुलह पालमपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, हलटी द्रमण सिहुंता की 41 वर्षीय महिला, सिहुंता चंबा के 45 वर्षीय व्यक्ति, चौबीन बैजनाथ की 36 वर्षीय महिला, हार तलवाड़ जयसिंहपुर की 38 और 28 वर्षीय महिलाओं सहित 5 साल की बच्ची, सेराथाना नगरोटा बगवां के 53 वर्षीय व्यक्ति और भडियाड़ा कांगड़ा के 75 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चंबा के भटियात के टुंडी का 53 वर्षीय व्यक्ति, पुराना कांगड़ा वार्ड नंबर-1 के 30, 62 व 35 वर्षीय व्यक्ति, बोह रहोल्ड का 29 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर के 65 व 51 वर्षीय व्यक्ति, गटला कांगड़ा की 40 वर्षीय महिला, जवाली के बकान  का 32 वर्षीय व्यक्ति तथा जदरांगल की 26 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ बुधवार को 28 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के 2965 मामले सामने आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव केस 190 हैं।

Jinesh Kumar