हीटर बन गया काल, BBMB के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Thursday, Jan 28, 2021 - 07:26 PM (IST)

नयनादेवी (विपुलेश): बीबीएमबी के इलैक्ट्रिक सब डिवीजन औलिदा (भाखड़ा) में हीटर लगाकर सो रहे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की झुलसने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोट कहलूर थाना पुलिस ने मौके का दौरा किया। पुलिस नेपोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार तिलक राज (55) निवासी गांव जांदला डाकघर दड़ोली जिला रूपनगर (पंजाब) बीबीएमबी में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। बुधवार रात को वह बीबीएमबी के इलैक्ट्रिक सब डिवीजन औलिदा (भाखड़ा) में ड्यूटी के दौरान बैंच पर कंबल ओढ़ कर सो गया और ठंड से बचने के लिए बैंच के पास हीटर लगा लिया।

बैंच के नजदीक हीटर होने के कारण कंबल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से तिलक राज बुरी तरह से झुलस गया। अन्य कर्मचारी जब वहां पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा तो आग लगी हुई थी। इस हादसे में झुलसने से तिलक राज की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। वहीं डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Vijay