Swine Flu ने निगली मासूम की जान, टांडा मैडीकल कॉलेज में तोड़ा दम

Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:38 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): स्वाइन फ्लू से देर रात्रि एक बच्चे की मौत हो गई। डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज के मैडीकल अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला कांगड़ा के इस बच्चे की मौत के बाद टांडा अस्पताल में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। स्वाइन फ्लू से मरने वाले कांगड़ा, हमीरपुर व चम्बा जिला से थे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 2 नए स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव रोगी हैं, जिससे अब तक जनवरी के बाद 73 लोगों में पॉजीटिव स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 8 स्वाइन फ्लू के रोगी आइसोलेटिड वार्ड में उपचाराधीन हैं।

Vijay