मलोट गांव में सांप के काटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:06 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): भराड़ी उपतहसील के तहत मरहाणा पंचायत के मलोट गांव में सांप के काटने से 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। मलोट गांव के हरमीत सिंह ने बताया कि बुधवार को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। 7 वर्षीय बेटा रितिक उनके साथ सो गया। वीरवार सुबह करीब 4 बजे रितिक पेट दर्द के कारण रोने लगा। एकाएक उसकी तबीयत खराब होने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा, जिस पर उसे भराड़ी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हमीरपुर रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में रीतिक की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे भोटा अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

डाॅक्टरों के मुताबिक रीतिक के गले में काटने के निशान थे, जिसके मुताबिक उसे सांप ने डसा था। परिजन जब उसे घर ले गए तो वहां उसकी फिर से नब्ज चलने लगी जिसे देखते ही उसे नेरचौक अस्पताल लाया, जहां उसकी ईसीजी की गई, जिसमें वह मृत पाया गया। बता दें कि बीते बुधवार को बधाघाट गांव में 2 युवतियों को सांप ने डसा था, जिसमेें एक की मौत हो गई थी जबकि एक का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News