पशुओं को चराने गए व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत

Tuesday, Jun 15, 2021 - 04:08 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के रजेरा क्षेत्र में पशुओं को चराने गए व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान इंद्र सिंह (40) पुत्र रूमाल सिंह निवासी गांव गुवाड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। बीते सोमवार को इंद्र सिंह घर के साथ लगते जंगल में अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था। शाम करीब चार बजे परिजनों ने उसने नम्बर पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ था।

इसके बाद वह उसे ढूंढने के लिए जंगल की ओर रवाना हुए। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे जंगल में अचेत अवस्था में पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा लाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कि पैर फिसलने के कारण व्यक्ति ढांक से गिर गया और सिर पर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के परिजनों को 10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan