भरमौर की डूंडी धार में आसमानी बिजली गिरने से 50 भेड़-बकरियाें की मौत

Wednesday, Jun 02, 2021 - 09:59 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर की तुन्द पंचायत की डूंडी धार पर बुधवार देर शाम आसमानी बिजली गिरी। इस दौरान 50 भेड़-बकरियों के मरने का समाचार है। तुन्द पंचायत की गुवाड़ वार्ड की सदस्या कृष्णो देवी ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से उत्तम चंद पुत्र भाग मल की 20 भेड़-बकरियां व देश राज और जयराम पुत्र बुधिया राम की 30 भेड़-बकरियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तम चंद छोटा भेड़पालक था, दूसरे भेड़पालकों के पास नौकर के रूप में कार्य करता था। अभी तक उसने 20 भेड़-बकरियां ही एकत्रित की थीं। इसमें से 18 मृत पाई गई हैं जबकि 2 शेष बची हैं। उन्हें वह घर ले आया है और पूरी तरह से बेरोजगार हो गया है।

देश राज व जयराम की 30 भेड़-बकरियां आसमानी बिजली की चकाचौंध में ढांक से नीचे गिरकर मर गई हैं। उनमें से कुछ को बोरियों में डालकर घर लाया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर हालात का जायजा लेकर प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि पटवारी व पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट जगदीश चंद ने भी मौके का दौरा कर नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। तहसीलदार भरमौर ज्ञान चंद भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने राजस्व अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

Content Writer

Vijay