कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कोरोना से 3 की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 09:27 PM (IST)

कुल्लू में कोरोना के एक साथ 62 नए मामले आए सामने
कुल्लू (ब्यूरो):
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। 2 मौतें कुल्लू और एक लाहौल-स्पीति में हुई है। शुक्रवार को कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण के 62 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 32 आरटीपीसीआर पर व 30 रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया गया है। कुल्लू में कोरोना संक्रमण के मामले महंतबेहड़, अखाड़ा बाजार, अरछंडी, रांगड़ी, लंकाबेकर, मठ, मियांबेहड़, सरवरी, भुट्ठी कालोनी, शमशी, सेऊबाग, रामशीला, छरेड़ा, शाढ़ाबाई, पिरड़ी, बदाह, बैंची, मणिकर्ण, शिला बढ़ाई, बबेली, निरमंड, आनी, ढुंगरी, कनियाल, करजां, मनाली, प्रीणी, सियाल, शास्त्री नगर, जल्लूग्रां, भुंतर, हनुमानी बाग, तेगुबेहड़, हुरला, सचाणी, गांधीनगर में कोरोना संक्रमित मरीज ट्रेस हुए हैं।

जिला मुख्यालय कुल्लू और आसपास के दायरे में कोरोना के अधिक मामले पाए गए हैं। कुल्लू के लंकाबेकर टापरी धारा, लंकाबेकर और लाहौल के तिंदी में कोरोना से 3 मौतें हुई हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 26 महिलाएं व एक 5 माह का बच्चा भी शामिल है। कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि मास्क पहनकर घरों से निकलें। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News